चिकित्सा के क्षेत्र में नैतिकता
भारत पुराने समय से ही अन्य देशों के सामने भव्य परंपरावेले देश है।लोकमंगल की भावना से भरे हुए लोग थे भारतीय ।इस समाज में सभी प्राणियों को जीने का हक है। यह हर भारतीय का विश्वास था। आधुनिकता से प्रभावित विचारधारा में नैतिकता का अभाव हम देख सकते है।
विशेष रूप से समाज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।राजनैतिक,सामाजिक,आपसी संबन्ध सब में हम भ्रष्टाचार देख सकते है।चिकित्सा के क्षेत्र में नैतिकता का अभाव भारतीय समाज में अन्यत्र देख सकते है। डाक्टर को सामने बैठे मरीज़ पर दृष्टि नहीं बल्कि उनकी जेब पर दृष्टि हैं। ऎसा भी डाक्टर्स है, जो उनकी नकली उपाधियाँ लेकर अपना क्लिनिक खोले है।ऎसे डाक्टरों से हम कैसे उम्मीद कर सकते है ? आजकल ऎसे मेडिकल काँलेज भी है,जहाँ रुपयों के आधार पर भर्त
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
മറുപടിഇല്ലാതാക്കൂआपका प्रयास बहुत अच्छा है । मैं अपना आभार प्रस्तुत करती हूं ।
മറുപടിഇല്ലാതാക്കൂ