2013, മാർച്ച് 22, വെള്ളിയാഴ്‌ച


                         SSLC Hin Qn Mar 2013 Answers –

1. तालिका की पूर्ति करें। 2
पाठ
प्रोक्ति
लेखक
गौरा
रेखाचित्र
महादेवी वर्मा
वह तो अच्छा हुआ
कविता
भगवत रावत
वापसी
कहानी
उषा प्रियंवदा
प्रिय डॉक्टर्स
उपन्यास अंश
पुनत्तिल कुञ्ञब्दुल्ला
2. अंग्रेज़ी शब्दों के स्थान पर उनके समानार्थी शब्दों से खंड का पुनर्लेखन । 3
कमला को पंजीकृत पत्र मिला। वह प्रबंधक के पास गई। उन्होंने कहा कि
खाता संख्या नहीं लिखी है।
3. निम्नलिखित घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखें। 2
  • अवकाश प्राप्त गजाधर बाबू घर वापस आया।
  • गजाधर बाबू ने नौकर को छुड़ा दिया।
  • गजाधर बाबू को चीनी मिल में नौकरी मिल गई।
  • नरेन्द्र ने बड़ी तत्परता से बिस्तर बाँधा और रिक्शा बुला लिया।
4. डॉ. कुमार की विशेषताएँ। 2
  • गरीबों की सेवा करनेवाला।
  • मरीज़ों से सहानुभूति रखनेवाला।
5-7 किन्हीं दो के उत्तर लिखें2x2=4
5. कवि उन दिनों में नगर में चैनल का नहीं होना बड़ा सौभाग्य मानते हैं। क्योंकि
यदि वे होते तो आ धमकते और नई-नई खबरें गढ़ते। चैनलवाले खबरें गढ़ने
और कहानियाँ बनाने में बड़े होशियार हैं। 2
6. गजाधर बाबू के परिवारवाले उनके पैसे से खुशी की जिंदगी जीनेवाले थे।
गजाधर बाबू ने नौकर को छुड़ा दिया और बेटी, बहू आदि को काम करने का
निर्देश दिया। लेकिन वे आलसी लोग ऐसा बर्ताव पसंद नहीं करते। इसलिए वे
उनसे दूर रहने लगे। 2
7. जब मेम साहब के घर में थी तब सकुबाई के सामने डिटेर्जेन्ट बेचनेवाली लड़की
आई। वह पढ़ी-लिखी थी। इसलिए उसे लगा कि अनपढ़ होकर सकुबाई घर-घर में
काम करती फिरती है और पढ़े-लिखे भी काम करते घूमते हैं। 2
8 से 11 तक के प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर लिखें। 4x3=12
8. डॉ. कुमार के भाषण से प्रभावित छात्र की डायरी। 4
स्थान:....................
तारीख:...................
आज जल्दी उठकर तैयार हुआ। ठीक समय पह कॉलेज पहुँचा। आज
मेरी मेडिकल शिक्षा का पहला दिन था। घबराहट थी। प्रो. डॉ. कुमार ने हमारे
सामने एक भाषण पेश किया। ज़ोरदार... प्रभावी... डॉक्टर के पेशे के महत्व के
बारे में उनके भाषण से समझ सका। सभी छात्र खामोश होकर बड़ी सावधानी से
सुन रहे थे। उनके अनुसार डॉक्टरों की दुनिया अलग है। यह एक पुनीत काम है।
उनके अनुसार डॉक्टर चिकित्सा से रोटी कमा सकते हैं, लेकिन धूमधाम की
जिंदगी की उम्मीद नहीं कर सकते। डिसेक्शल हॉल में भी उनका भाषण था।
हॉल की बदबू अब भी दूर नहीं हुई। आज का दिन मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण
दिन था।
9. गजाधर बाबू ने नौकर को छुड़ा दिया। उसपर उनके परिवारवालों के बीच का
संभावित वार्तालाप 4
अमर: बाबूजी को यह क्या हुआ? नौकर को छुड़ा दिया।
नरेन्द्र: फिर सारे काम कौन करेगा?
गजाधर की पत्नी: बाबूजी कहते हैं कि खर्च कम करना है।
बसंती: मैं रसोई का काम नहीं करूँगी, मुझे कॉलेज जाना है।
अमर: बाबूजी इस बुढ़ापे में ऐसा क्यों कर रहे हैं?
गजाधर की पत्नी: उनको आगे वेतन नहीं मिलेगा न, सिर्फ पेंसन है।
नरेन्द्र: तो क्या हुआ?
गजाधर की पत्नी: घर के काम सबको करने पड़ेंगे।
नरेन्द्र: तो आगे बसंती को खाना पकाना पड़ेगा।
बसंती: मैं नहीं करूँगी। मुझे पढ़ना है।
नरेन्द्र: हे भगवान! तुम्हारे हाथों से बना खाना कैसा होगा?
बसंती: मैं नहीं बनाऊँगी न? तुम चिंता मत करो।
गजाधर की पत्नी: सबको कुछ--कुछ काम अवश्य करना पड़ेगा।
  1. गौरा की मृत्यु हुई। बहन श्यामा के नाम महादेवी का पत्र। 4

स्थान:.....................
तारीख:....................
प्यारी बहन,
तुम कैसी हो? घर में सब ठीक हैं न? मैं ठीक हूँ।
श्यामा, आज हमारी गौरा की मृत्यु हुई। ब्रह्ममुहूर्त में, मेरे सामने ही
उसका अंत हुआ। उसकी मृत्यु ज़रूर होनेवाली थी। लेकिन इतनी प्यारी,
निष्कलंक जानवर की मृत्यु- वह भी एक निर्मम मानव की निर्दय व्यवहार से
उसके पार्थिव अवशेष को मैंने गंगा मैया को समर्पित किया। हम उसके आघात
से मुक्त नहीं हुए। क्योंकि वह हमारे परिवार की एक सच्ची सदस्या बन गई थी।
सबको मेरा नमस्कार कहना।
तुम्हारी बहन,
(हस्ताक्षर)
महादेवी।
सेवा में
श्यामा,
..........
................
11. गली को गंदगी को मुक्त कराने की सूचना देनेवाला पोस्टर। 4
कूड़े-कचड़े इधर-उधर मत डालो।
गंदगी से मक्खी-मच्छर बढ़ते हैं।
मक्खी-मच्छर कीटाणुओं को फैलाते हैं।
कीटाणुओं से संक्रामक बीमारियाँ होती हैं।
वैयक्तिक सफाई से पारिवारिक सफाई!
पारिवारिक सफाई से सामाजिक सफाई!!
+गली को साफ रखें+
+ बीमारियों से दूर रहें।+
केरल स्वास्थ्य विभाग

2-14 कवितांश के आधार पर उत्तर।
12. फूल मुरझाया हुआ है।1
13. मुरझाया फूल।1
14. यह कवितांश मशहूर कवयित्री स्वर्गीय सुभद्राकुमारी चौहान का है। इसमें
कवयित्री दीन-दुखियों को दुख नहीं पहुँचाने का उपदेश देती है।
यह मुरझाया फूल है, इसलिए इसका हृदय दुखाना नहीं चाहिए। मुरझाया
हुआ फूल होने के कारण उसकी पंखुड़ियाँ स्वयं बिखेरनेवाली हैं, उन्हें मत
बिखराइए। फूल के पास से गुज़रते समय उसे चोट न पहुँचाएँ। यह फूल अपने
जीवन की अंतिम घड़ियों में है। उसे और दुखी न बनाएँ, न रुलाएँ।
जो कठिनाई का सामना करता है उसके सहायता और प्रेमपूर्ण व्यवहार
सहायक होते हैं। कभी भी पीड़ितों को और पीड़ाएँ नहीं देनी चाहिए। कठिनाइयों
का सामना करने का उपदेश देनेवाला यह कवितांश अच्छा और प्रासंगिक है।
15. संशोधन से खंड का पुनर्लेखन। 2
कमला का भाई प्रमोद अपनी बहिन से मिलने आया। मिलने पर प्रमोद खुश हुआ
  1. उचित विशेषण चुनकर खंड का पुनर्लेखन। 2
  2. मैला कपड़ा पहनकर वह भूखा आदमी संकरी गली की ओर अपने छोटे
बच्चे के साथ चल रहा है।
17. उचित योजक के प्रयोग से वाक्यों का पुनर्लेखन। 1
पानी नहीं बरसा, इसलिए बड़ी गरमी है।
बड़ी गर्मी है परंतु पानी नहीं बरसा।
18-21 खंड के आधार पर उत्तर।
18. उसका में प्रयुक्त सर्वनाम वह है। 1
19. विज्ञान मनुष्य के लिए वरदान है वाक्य में विज्ञान शब्द संज्ञा है1
20. आज का युग विज्ञान का युग है। क्योंकि मानव जीवन के हर क्षेत्र में
उसका प्रभाव देखा जा सकता है। 1
21. विज्ञान ने विमान के आविष्कार से मानव की उड़ने की कल्पना को सफल
बनाया। टेलिफोन से हज़ारों मील दूर रहनेवाले से बात करना, सुदूर स्थानों में
होनेवाली घटनाओं को दूरदर्शन के माध्यम से अपने कमरे में बैठकर देखना
आदि संभव बनाया। अत: विज्ञान मानव के लिए वरदान है। 2

2013, മാർച്ച് 16, ശനിയാഴ്‌ച



SSLC HINDI 2013
SCORING KEY

QN.NO.
VALUE POINTS/INDICATORS
SCORE PER POINT
TOTAL SCORE
1
गौरा - रेखाचित्र- महादेवी वर्मा
वह तो अच्छा हुआ- कविता-भगवत रावत
वापसी-कहानी-उषा प्रियंवदा
प्रिय डाक्टर्स-उपन्यास अंश-पुनत्तिल कुञब्दुल्ला
½

½
½
½





2
2
Registered letter- पंजीकृत पत्र
manager - प्रबंधक
account number – खाता संख्या

1
1
1


3
3
अवकाश प्राप्त गजाधर बाबु घर वापस आया।
गजाधर बाबु ने नौकर को छुड़ा दिया।
गजाधर बाबु को चीनी मिल में नौकरी मिल गयी।
नरेन्द्र ने बड़ी तत्परता से बिस्तर बाँधा और रिक्शा
बुला लाया।
½

½
½

½




2
4
गरीबों की सेवा करनेवाला
मरीज़ों से सहानुभूति रखनेवाला
½

½

2
5

अपना मत लिखा है।


2





4
6

उसके कारण लिखे है।

2
7

अपना मत लिखा है।

2
8

प्रसंगानुकूल डायरी लिखा है।
डायरी की शैली अपनाई है।
शुद्ध भाषा का प्रयोग किया है।
2

1
1



4
9
प्रसंगानुकूल बातचित लिखा है।
बातचित की शैली अपनाई है।
शुद्ध भाषा का प्रयोग किया है।
2

1
1



4
10
प्रसंगानुकूल पत्र लिखा है।
पत्र की शैली अपनायी है।
शुद्ध भाषा का प्रयोग किया है।
2

1
1


4
11

विषयानुकूल पोस्टर तैयार किया है।
पोस्टर आकर्षक है।

2
2

4
12
मुरझाया हुआ फूल
1
1
13
उचित शीर्षक
1
1
14
कवयित्री और कविता का परिचय दिया है।
कविता का भाव लिखा है।
उचित निष्कर्ष लिखा है।

1
1
1



3
15

कमला का भाई प्रमोद
अपनी बहिन से मिलने आया
मिलने पर प्रमोद खुश हुआ।
½

½
½

½




2
16
मैला कपड़ा पहनकर वह छोटा आदमी
संकरी गली की ओर अपने भूखा बच्चे के साथ
चल रहा है।


½

½
½

½



2


17

पानी नहीं बरसा इसलिए बड़ी गर्मि है।


1

1

18
वह
1

1

19

संज्ञा

1

1
20
सही उत्तर लिखा है।

1

1

21

सही उत्तर लिखा है।

2

2

2013, മാർച്ച് 15, വെള്ളിയാഴ്‌ച




പരീക്ഷാ ചോദ്യപേപ്പര്‍ വിശകലനം -ഹിന്ദി
( അശോക് കുമാര്‍ ,GHSS പെരുമ്പളം)
ഈ വര്‍ഷത്തെ ഹിന്ദി ചോദ്യ പേപ്പര്‍ കുട്ടികള്‍ക്ക് പൊതുവെ എളുപ്പമായിരുന്നു.ഈ വര്‍ഷം തുടര്‍ന്നു വന്ന ശൈലിയില്‍ ചോദ്യങ്ങള്‍ ചോദിച്ചത് കുട്ടികള്‍ക്ക് ഏറെ സഹായകമായി.കുട്ടികളെ അനാവശ്യമായി ചിന്തിപ്പിക്കാതെ വേണ്ടവിധം എഴുതാന്‍ പ്രേരിപ്പിക്കുന്ന ഈ ചോദ്യങ്ങള്‍ എല്ലാവര്‍ക്കും സ്വീകാര്യങ്ങളായി.
പൊതുവെ പറഞ്ഞാല്‍ ഇത്തവണത്തെ ഹിന്ദി കാര്യമായി ബുദ്ധിമുട്ടിച്ചില്ല.കഴിഞ്ഞ പരീക്ഷകളുടെ പേടി മാററി വരും പരീക്ഷകളെ അഭിമുഖീകരിക്കുവാന്‍ ഹിന്ദി പരീക്ഷയ്ക്കു കഴിഞ്ഞു എന്ന് നിസ്സംശയം പറയാം.
ഒന്നാമത്തെ ചോദ്യം താലികാ പൂര്‍ത്തീകരണമായിരുന്നു. മഹാദേവീ വര്‍മ്മയുടെ "ഗൗരാ "രേഖാചിത്രവും
ഭഗവത് റാവതിന്റെ "വഹ് തൊ അച്ഛാ ഹുവാ "കവിതയും ഉഷാപ്രിയംവദയുടെ "വാപസീ" എന്ന കഹാനിയും പുനത്തില്‍ കുഞ്ഞബ്ദുല്ലയുടെ നോവലിന്റെഭാഗം "പ്രിയ്ഡോക്ടേഴ്സും" ചോദിച്ചത് സാധാരണനിലവാരക്കാരെപോലും അനായാസം ഉത്തരമെഴുതാന്‍ സഹായിച്ചു.
രണ്ടാമത്തെ ചോദ്യം സാങ്കേതിക ശബ്ദാവലിയുമായി ബന്ധപ്പെട്ടതായിരുന്നു.പാഠപുസ്തകത്തില്‍ നിന്നുതന്നെ ചോദിച്ചത് കുട്ടികള്‍ക്ക് എളുപ്പമാകുകയും ചെയ്തു. manager,registered letter ,account number എന്നിവയ്ക്ക് യഥാക്രമം കുട്ടികള്‍ प्रबंधक,पंजिकृत पत्र,खाता संख्या എന്നീ ഉത്തരങ്ങള്‍ തിരഞ്ഞെടുത്ത് എഴുതുകയും ചെയ്തു.
ക്രമമായി എഴുതാനുളള മൂന്നാമത്തെ ചോദ്യം വാപസി എന്ന കഥ മനസ്സിലാക്കിയ കുട്ടിള്‍ക്ക് എളുപ്പമായി.
അല്പം ആലോചിച്ച് ഉത്തരമെഴുതേണ്ട ഈ ചോദ്യം ചിലര്‍ക്ക് ബുദ്ധിമുട്ടായി തോന്നിയേക്കാം.പുനത്തില്‍ കുഞ്ഞബ്ദുല്ലയുടെ മരുന്ന് എന്ന നോവലിന്റെ പരിഭാഷയായ "പ്രിയ് ഡോക്ടേഴ്സ് "എന്നപാഠഭാഗത്തെ ആസ്പദമാക്കി ചോദിച്ച ചോദ്യവും എളുപ്പമായി.എന്നാല്‍ 5,6,7 എന്നീ ചോദ്യങ്ങള്‍ ശരാശരിക്ക് മുകളില്‍ ഉളളവരെപ്പോലും അല്‍പ്പം പ്രയാസപ്പെടുത്തി.പാഠപുസ്തകവും പഠനപ്രവര്‍ത്തനവും തമ്മില്‍ നേരിട്ട് ബന്ധമുളള
ചോദ്യമാണെങ്കിലും ആലോചിച്ച് എഴുതി പ്രതിഫലിപ്പിക്കേണ്ട ചോദ്യമെന്ന നിലയില്‍ ഈ ചോദ്യങ്ങള്‍ എല്ലാവര്‍ക്കും കഠിനമായി തോന്നി.തുടര്‍ന്നു ചോദിച്ച ഡയറി,സംഭാഷണം,കത്ത്, പോസ്ററര്‍ തുടങ്ങിയ ഭാഷാവ്യവഹാരങ്ങള്‍ വളരെ മികച്ച നിലവാരം പുലര്‍ത്തി.അടുത്ത ചോദ്യംപാഠപുസ്തകത്തില്‍ നിന്നല്ലാത്ത കവിതയെ കുറിച്ചുളള ചോദ്യങ്ങളാണ്.സുഭദ്രാ കുമാരി ചൗഹാന്റെ പ്രസിദ്ധമായ ഈ കവിതയുടെ ആശയം വ്യക്തമാക്കുന്നതില്‍ പലരും വിജയിച്ചില്ല. ഒരു പൂവിന്റെ മാദ്ധ്യമത്തിലൂടെ ജീവിതത്തിന്റെ അവസ്ഥ ,സ്വാര്‍ത്ഥകത,നിരര്‍ത്ഥകത മുതലായവ വിശകലനം ചെയ്യുന്ന ധാരാളം കാവ്യബിംബങ്ങള്‍ ആ വരികളിലുണ്ട്.അത് കണ്ടെത്താന്‍ പലര്‍ക്കും കഴിഞ്ഞില്ല.
വ്യാകരണവുമായി ബന്ധപ്പെട്ടചോദ്യങ്ങള്‍ മുന്‍വര്‍ഷത്തെ അപേക്ഷിച്ച് കാര്യമായ കുഴപ്പങ്ങള്‍ ഉണ്ടാക്കുന്നതായിരുന്നില്ല. പതിനഞ്ചാമത്തെ സംശോധന്‍ ചോദ്യം പലരേയുംകുഴക്കിയിരിക്കാം.
कमला का भाई प्रमोद अपनी बहिन से मिलने आया।मिलने पर प्रमोद खुश हुआ।
എന്ന് തെറ്റാതെ എഴുതാന്‍ പലരും ബുദ്ധിമുട്ടിക്കാണും.പത്തൊന്‍പതാമത്തെ ചോദ്യം വിജ്ഞാന്‍ എന്ന ശബ്ദം എത് ഗണത്തില്‍ പെടുന്നു എന്നാണ് .വിജ്ഞാന്‍ എന്നത് സംജ്ഞയാണ് എന്ന് എഴുതിയവര്‍ വളരെ വിരളമാകും.എങ്കിലും വ്യാകരണചോദ്യങ്ങള്‍ മുന്‍വര്‍ഷങ്ങളിലെ പോലെ കുട്ടികളെ കുഴക്കിയില്ല എന്നത് ആശ്വാസകരം തന്നെ.തന്നിരിക്കുന്ന ഗദ്യഭാഗത്തെ ആസ്പദമായി ചോദിച്ച 20,21 ചോദ്യങ്ങള്‍ നല്ല നിലവാരം പുലര്‍ത്തി.

2013, മാർച്ച് 1, വെള്ളിയാഴ്‌ച

https://docs.google.com/file/d/0B0391HloWImgU1JXZmtEQzdzU0U/edit?usp=sharingIT PRACTICAL EXAM (QNS&ANSRS)ഇവിടെ ക്ളിക്കുക