2012, ഡിസംബർ 16, ഞായറാഴ്‌ച


CODE - A
             द्वितीय कालाँत मूल्याँकन 2012
                         Third Language
                               HINDI
कक्षा -1X                                                                        कुल स्कोर -40
समय 11/2 घंटे
सामान्य निर्देश-
सभी प्रश्नों के निर्देश ध्यान से पढें।
पंद्रह मिनट का कूल आँफ टाइम दिया जाएगा। यह प्रश्न पत्र का वाचन करने तथा उत्तर लिखने की
पूर्व तैयारी केलिए है।
8 से 10 तक और 21 से 23 तक के प्रश्नों में रिक्त विकल्प हैं।

  1. तालिका की पूर्ति करें। 3
पाठ
प्रोक्ति
रचयिता
मेरा सब कुछ अप्रिय हैै
उनकी नज़र में
...............................
निर्मला पुतुल
...............................
उपन्यास
प्रेमचंद
सिपाही की माँ
एकाँकी
.........................

  1. आत्मकथा की घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखें। 2
    पिताजी ने औमप्रकाश के हाथ से झाडू खींचकर दूर फेंक दिया ।
    हेडमास्टर ने ओमप्रकाश से पूरा स्कूल साफ़ करने को कहा
पिताजी औमप्रकाश का हाथ पकडकर घर चले गए।
औमप्रकाश को झाडू लगाते देखकर पिताजी ठिठक गए।
  1. निम्नलिखित चरित्रगत विषेषताओं से होरीराम की दो विशेषताएं चुनकर लिखें। 2
    व्यवहार कुशल।
    उदासीनता का भाव रखनेवाला।।
    खुशामदी करनेवाला।
    सही उत्तर चुनकरप लिखें।
  2. एक दिन सहसा सूरज निकला।कहाँ ? 1
    (क्षितिज पर ,नगर के चौंक पर, सड़क पर )
  3. अपनी तिरिया के चरित्तर का पता नहीं,जहाज डूबने का पता है। यह किसके बारे में कहा गया है? 1
    (बिशनी ,मुन्नी,चौधरी )
  4. रास्ते में पहाड़ खड़ा हो जाना - काै मतलब है -
    ( रास्ता खुलना, रास्ते में बाधा पड़ना,रास्ता बंद होना ) 1
  5. किसानों के प्रति हमारा मनोभाव आदरपूर्वक होना चाहिए।क्यों ?
    ( वे हमारा अन्नदाता है, वे मेहनत करनेवाले हैं,वे खेती-बाड़ी करनेवाले हैं) 1
    सूचना- 8 से 10 तक के प्रश्नों से किन्हीं दो के उत्तर लिखें। ( 2x2=4)
  6. मानव का रचा हुआ सूरज
    मानव को भाप बनाकर सोख गया ।
    इससे आपने क्या समझा ?
  7. अहिंसात्मक तरीके में पराजय नाम की कोई चीज़ है ही नहीं-क्यों ?
  8. पाँव तले दबी गर्दन -इससे किसान की कौन-सी मज़बूरी व्यक्त होती है ?
    सूचना- संशोधन- संशोधन करके लिखें। 2
  9. रास्ते में एक दुर्घटना हुई।घायलों को मैं ने पहूँचाया अस्पताल लोगों मेरी प्रशंसा की।मैं अपने आप को धन्य समझना लगा।
  10. आकाश में उड़नेवाला पक्षी अपने साथियों से मिल-जुलकर रहता है।इसी तरह मनुष्य अगर मिल-जुलकर रहेगा तो चैन की जि़न्दगी बिता पाएगा।
सूचना- कविताँश पढ़कर उसके नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिख्ें। 2
भूमि के हैं भक्त यौं जो
नित्य देते अन्न-वस्त्र
बैल है संपत्ति इनकी
और हल है दिव्य अस्त्र
ज्ञान-वृद्धि हुई बहूत पर
रह गए भोले अजान।
(अजान-अज्ञानी)
  1. भूमिी के भक्त कौन है ?
    ( मज़दूर, किसान, ज्ञानी) 1
  2. कविताँश के लिए उचित शीर्षक दें। 1
  3. कविताँश का आशय लिखें। 3
    सूचना- खंड पढ़कर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
    ग्रीष्मकाल में हमारी धरती का स्थलीय भाग जलवाले हिस्से की अपेक्षा अधिक गर्म हो जाता है। इस कारण पानी पर हवा का दबाव अधिक बढ़ जाता है और हवाैएँ जल से थल की ओर बहने लगती हैं।इन हवाओं में जल -बाष्प का अंश भी समाहित रहता है।अतएवं ये हवाएँ सर्द और ठंडी होती है।भू-भौतिक शास्त्र की विशेषज्ञा हेली के अनुसार
    स्थल और सागर के बीच लगातर होना मनसून का कारण बनता है ।
  4. ग्रीष्म काल में धरती का कौन-सा भाग अधिक गर्म होता है? 1
  5. हमारी- सर्वनाम और प्रत्यय अलग करके लिखें। 1
  6. खंड से दो विशेषण शब्द चुनकर लिखें। 1
  7. मनसून का कारण क्या है? 2
    सूचना- पोस्टर तैयार करें।
  8. शिक्षा हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।
    इसविषय पर एक पोस्टर तैयार करें। 3
    सूचना -21 से 23 तक तक के प्रश्नों से किन्हीं दो के उत्तर लिखें। (2x4=8)
  9. बर्मि युवतियों के जाने के बाद मुन्नी ने अपने भैया के नाम पर एक पत्र लिखा।
    वह पत्र कल्पना करके लिखें।
    भैया का पत्र न मिलना।
    युद्ध की भीषणता।
  10. ओमप्रकाश वात्मीकी के स्कूल के पहले दिन के अनुभव पर डायरी लिखें।
    झाडू लगाने का आदेश।
    साथियों द्वारा मज़ाक उठाना ।  
  11. युद्ध का प्रभाव विनाशकारी है। युद्ध बेकसूर लोगों को हानी पहूँचाता है।युद्ध रोकने की आावश्यकता के संबन्ध में एक लेख तैयार करें।


                                                                  …...............................

അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:

ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ