2013, ജൂലൈ 14, ഞായറാഴ്‌ച


रपट
  • आप यह अंश छात्रों को दें ।
    "बिजली का झटका लगा । हाथी मर गया ।"
  • इस घटना के आधार पर रपट तैयार करें ।



  • वाचन करने का निर्देश दें ।
  • प्रसंग समझाने केलिए ये प्रश्न पूछें।
      • यह घटना क्या है ?
      • घटना कब और कहाँ हुई ?
      • घटना कैसे हुई ?
      • घटना का परिणाम क्या था ?
      • घटना का निर्णय क्या है ?
      • ...................
  • प्रश्नों पर विचार एकत्र करने का निर्देश दें ।
  • पूछें, रपट लिखते समय ध्यान देने की बातें क्या-क्या हैं ?
  • चर्चा एवं संक्षिप्तीकरण करें ।
  • पूर्णता हो ।
  • संक्षिप्तता हो ।
  • उचित भाषा-शैली हो ।
  • शीर्षक हो ।


वैयक्तिक लेखन का आवसर दें ।
  • दो-तीन छात्रों से प्रस्तुत कराएँ ।
  • आप अपना प्रस्तुतीकरण करें ।





दुर्घटना में हाथी की मृत्यु
तोरपा : कल शाम को राँची शहर के तोरपा ब्लॉक पर एक हाथी की मृत्यु हुई । तोरपा ब्लॉक घना जंगल है जिसके बीच सडक है । इस सडक के किनारे पर बिजली के खंभे हैं । बिजली की तार नीचे गिरी थी और हाथी उसमें टकरा गया । बिजली की ज़ोरदार झटका लगने से उसकी मृत्यु हुई । यहाँ के लोगों ने बडे पैमाने में जंगल काटा था । जिससे हाथी एवं अन्य जंगली जानवरों केलिए निवासस्थान और खाने की चीज़ों की लभ्यता में बाधा हुई । कभी-कभी हाथी आसपास के गाँवों में जाकर गाँववालों को परेशानी देते रहे । मरे हुए हाथी एक बडा हाथी था और खबर मिलकर पुलिस आ पहुँची । लेकिन हाथी के दाँत गायब थे । पुलिस ने केस रजिस्टर की और तलाश शुरू की ।


  • तुलना एवं चर्चा करके परिमार्जन करने का अवसर दें ।
  • पूछें, इस के मूल्यांकन सूचक क्या-क्या हैं ?
  • चर्चा चलाएँ और निम्नलिखित मूल्यांकन सूचकों का परिचय दें ।
          • आशय समझकर लिखा है ।
          • उचित भाषा-शैली अपनाई है ।
          • शीर्षक लिखा है ।




അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:

ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ