दुनिया
के सबसे बड़े शो मैन का यह पहला
शो था । इस घटना के आधार पर एक
रपट तैयार करें।
लाँस
एेंजल्स :
दुनिया
के सबसे बड़ा शो मैन चार्ली
चाप्लिन का पहला शो आज यहाँ
हुआ ।शो का उद्घाटन फिल्म
निर्देशक जँन बेन ने किया ।
यह मनोरंजक शो देखकर लोगों
ने उचल उचलकर तालियाँ बजाते
रहे। इसके पहले ऐसा शो यहाँ
नहीं हुआ है। बड़ा आकर्षक और
मज़ेदार था यह पहला शो ।
मैनेजर
और चार्ली के माँ के बीच का
वार्तालाप तैयार करें।
मैंनेजर
–:
जी,
आपके
आवाज़ में फुसफुसाहट आता है-
ऐसा
क्यो
माँ
:
मालूम
नहीं थोज़ा थकावट है।
मैनेजर
– :
लोग
चिल्लाते हैं।
माँ
:
हाँ,
हाँ
मैं भी सुनती हुँ ।
मैनेजर
–:
इस
अभद् शोर कैसे बन्द करूँ ?
चार्ली
को ले जाऊँ ?
माँ
:
आप
चार्ली को स्टेज पर लाइये ।
मैनेजर
–:
जी
हाँ,
धन्यवाद
।
पाँच
साल का चार्ली स्टेज पर अकेला
था । उस दिन की चार्ली की डायरी
कैसी होगी ?
लिखें।
1894
आगस्त
24
बूधवार
आज
का दिन बहूत अच्छा लगा क्योंकि
मुझे अपने माँ की मदद कर सका
।
मैं
आज स्टेज पर गीत और शो दिखाया
। लोगों को बहूत पसंद आया ।
हे
ईश्वर आपसे मैं आभारी और विनम्र
हुँ।
शुभरात्री
चार्ली
चाप्लिन के फिलिमोत्सव आपके
स्कूल में चला है। इसके संबन्ध
में
एक
रपट तैयार करें।
फिल्म
उत्सव -चार्ली
चाप्लिन
तिरुवनन्तपुरम
:–
मोडल
हायर सेकन्डरी स्कूल में जूलाई
24
से
28
तक
चार्ली चाप्लिन के फिल्म
उत्सव चल रहा है। इसका उद्घाटन
साँस्कृतिक विभाग
मंत्री
करेंगे। इस उत्सव में उनकी
मोडेर्न टाइम्स ,दि
ग्रेट डिक्टेटर ,
दि
किड,
आदि
फिल्मों का प्रदर्शन होंगे
।
അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:
ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ