पाठकनामा
आदरणीय संपादकीय,
आपके धान की खेती : राहत और प्रोत्साहन ज़रूरी संपादकीय पढ़ने का अवसर मुझे मिला। चावल के उत्पादन बढ़ाने के लिए बहूत प्रयत्न करते हैं।पर यहाँ खेत की कमी है।एक हद तक शिक्षा में हुई उन्नति खेती कम होने के कारण है। खेती को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से सहयोग मिलना ज़रूरी है।
आपके संपादकीय किसानों को सहायता मिलने की संभावना है।इस प्रकार केरल के किसानों के मन में खेती के प्रति रूचि बढ़ा सकता है।
അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:
ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ