2012, ജൂലൈ 16, തിങ്കളാഴ്‌ച


संगोष्ठी
संगोष्ठी लोगों का सम्मिलन है जिसमें किसी विषय पर विचार विमर्श किया जाता है।एक विशाल श्रोतागण के सामने किसी विषय पर वक्तव्य देना संगोष्ठी है। संगोष्ठी से किसी विषय को विभिन्न नज़रिए से देखने समझने का अवसर मिलता है।ज्ञानार्जन के साथ साथ भाषा पर क्षमता बढ़ाने का भी अवसर संगोष्ठी द्वारा प्राप्त होता है।

कक्षा में संगोष्ठी का विषय देने के साथ विषय पर छात्रें का पूर्वज्ञान परखने के लिए एक चर्चा चलाना अच्छा होगा । फिर अध्यापक की तरफ से एक छोटी सी भूमिका देनी है।एक निश्चित समय देकर उसके अंदर संगोष्ठी आलेख तैयार करने का निदेश दे।छात्र अपने ग्रूप में विषय को उपविषयों में बाँटकर ,उन उपविषयों पर जानकारी एकत्र करे। ग्रूप में इन छोटे आलेखों को परिमार्जित कर संगोष्ठी का आलेख बनाए ।

അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:

ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ