2012, ജൂലൈ 16, തിങ്കളാഴ്‌ച




नदी और साबुन
(ज्ञानेद्रपति)
  • कवि के विचार से उतराई मछलियाँ किसका प्रतीक है ?
  • नदी का जल कैसे कलुषित हुआ ?
  • कारखानों से निकलनेवाले प्रदूषण को कवि ज्ञानेद्रपति ने अपनी भाषा में क्या शब्द दिया है ?
  • हिमालय के होते भी-प्रयोग से कौन-सी नदी का कविता में संकेत है ?
  • ज्ञानेद्रपति कौन है ?
  • नदी की त्वचा बैंगनी हो गई।नदी का पानी बैंगनी हो गया- एक में बेंगनी हो गई,दूसरे में बैंगनी हो गया -यह अंतर क्यों ?


गौरा
(महादेवी वर्मा)
  • गौरा कौन थी ?
  • गौरा कुछ विशिष्ट हो गई थी। कैसे ?
  • लेखिका का मन कभी विद्रोह करने लगता । क्यों ?
  • गौरा को देखते ही लेखिका की दुविधा निश्चय में बदल गई – क्यों ?
  • गौरा का पूरा नाम क्या है ?
  • लेखिका के घर पर गौरा का स्वागत कैसे हुआ ?
  • बछिया के संपर्क -सुख की अनुभूति में स्वयं खोनेवाले कौन-कौन थे ?
  • लालू कौन-था ? क्यों उसका ऎसा नाम रखा गया ?
  • कुत्ते-बिल्लियों ने एक अद्भुत दृश्य उपस्थित कर दिया था।क्या था वह दृश्य ?
  • गौरा को क्या बीमारी थी ?
हाथी के साथी
(मिलानी)
  • हाथियों के झुंड की खुशी ज़्यादा दिन तक टिकी नही - लेखिका मिलानी इसका
    क्या कारण बताती है ?
  • भूख और गर्मि से परेशान हाथी आखिर क्या करने लगे ?
  • तोरपा ब्लाक में ऊधम मचाने वाला हाथी कैसे मरा ?
  • हाथी भी बहूत कुछ इनसान की तरह है- इसके समर्थन में एक उदाहरण दें।
  • लेखिका हाथी और इंसान में क्या अंतर देखती है ?
  • अविनाश स्कूल जा रहा है- इस वाक्य में क्रिया किस काल में आई है?

कविता
चिड़िया
(रामदरश मिश्र)
  • कवि रामदरश मिश्र अपनी छोटी कविता चिड़िया में क्या विचार प्रस्तुत करते हैं?
  • चिड़िया कविता का संदेश क्या है?

बाबुलाल तेली की नाक
(व्यंग्य कहानी)
  • बाबुलाल तेली कौन था ?
  • किसने बाबुलाल तेली घूँसा जड़ा? क्या कारण था ?
  • अस्पताल जाना ही पड़ेगा- बाबुलाल तेली ने ऎसा क्यों सोचा ?
  • "इज़ इंट इमरजेंसी?" बाबुलाल तेली से ऎसा किसने पूछा ?
  • डांक्टर ने बाबुलाल तेली से कौन-कौन सी जाँच करवाने को कहा ?
  • बाबुलाल तेली के होश उड़ गए । क्यों ?
  • डां.लालुराम ने बाबुलाल का कैसा उपकार किया ?
  • इलाज के बावजूद बाबुलाल की क्या हालत हो गई?
  • बाबुलाल तेली की नाक- कहानी में क्या संकेत देती है ?
  • नाक के नीचे -मुहावरे का अर्थ बताएँ।
  • नाक में दम आना - मुहावरे का अर्थ बताएँ।
  • क्या यह वाक्य ठीक है ? नहीं तो ठीक करके सुनाएँ।
    वह को बुलाओ।
    प्रिय डाँक्टर्स
    (पुनत्तिल कुञ्ञब्दुल्ला)
  • पुनत्तिल कुञ्ञब्दुल्ला की लोकप्रिय कृति कौन-सी है ?
  • पुनत्तिल कुञ्ञब्दुल्ला पेशे से कौन है ?
  • नरक में भी वे फुसफुसाती और हँसती हैं- कौन ?
  • मर्तबान रखे हुए मनुष्य के मस्तिष्क , गुर्दे,फेफ़ड़े वगैरह देखकर देवदास को क्या लगा ?
  • प्रो.डी,कुमार का मिज़ाज कैसा था ?
  • प्रो.डी,कुमार की आकृति कैसी थी ?
  • मेेडिकल काँलेज के छात्रों को डाँ. डी,कुमार क्या उपदेश देते थे ?
  • प्रो.डी,कुमार के विचार से डाँक्टर को किसके समान होना चाहिए ?
  • प्रो.डी,कुमार के अनुसार रोगियों को बचानेवाला कौन होता है ?
  • छात्रों के दल का बँटवारा किस आधार पर होता है ?
  • डिसेक्शन हाल का चित्रण किन शब्दों में हुआ है ?
  • प्रो.कुमार ने मेज़ पर पड़ी लाशों के संबन्ध में क्या कहा ?
  • मरुन्नु नामक मलयालम उपन्यास को किसने हिंदी में अनुदित किया है?
  • डाँ.विश्वनाथ अय्यर कौन थे ?
  • वह घोड़ा गाड़ी खींचता है - इस वाक्य को दो अलग -अलग अर्थें में सुनाएँ।
  • उसका शरीर पतला है - इस वाक्य के शरीर के बदले देह प्रयुक्त होने पर वाक्य का स्वरूप कैसा होगा ?

महत् उद्धेश्य की प्रतिमा
  • डाँ.शांता को किन-किन व्यक्तियों ने प्रभावित किया ?
  • डाँ.शांता के निर्णय से लोगों के नाखुश होने का क्या कारण था ?
  • डाँ.शांता कृष्णकुमार के विचार से कैंसर की वृद्धि के क्या मुख्य कारण है ?
  • डाँ.शांता कृष्णकुमार के जीवन में उपलब्धि का चरम क्षण ?
  • डाँ.शांता कैंसर की रोक-थाम के लिए क्या सुझाव देती हैं ?
  • उचित क्रिया शब्द से वाक्या की पूर्ति करें। हम पिछले साल दिल्ली.........
  • क्यों - का प्रयोग करके एक वाक्य बनाएँ ।

मनुष्यता
(मैथलीशरण गुप्त)
  • किस प्रकार की मृत्यु को सुमृत्यु कहा जा सकता है ?
  • गुप्तजी ने दानी व्यक्तियों का उदाहरण देकर मनुष्यता केलिए क्या संदेश दिया है ?
  • कवि मदांधों को क्या उपदेश देना चाहते है ?
  • घटे न हेल-मेल हाँ,बढ़ें न भिन्नता कभी- यहाँ गुप्तजी का तात्पर्य क्या है ?

कविता
वह तो अच्छा हुआ
(भगवत रावत)
  • नगर की गंदी गली में कौन रो रहा है ?
  • गली और सँकरी हो गई थी - कवि भगवत रावत ने ऎसा क्यों कहा ?
  • गली और साँकरी हो गई थी - के प्रयोग से वास्तव कवि क्या कहना चाहता है?
  • लोग फुरसत में यह दृश्य दूर से देख रहे थे।कौन-सा दृश्य देख रहे थे ?
  • गली के बच्चे को देखकर अखबार वालों ने क्या खबर बनाई ?
  • बच्चा कौन था ?
  • वह तो अच्छा ही हुआ -वाली कविता किस यथार्थ की ओर इशारा करती है ?

आदमी का बच्चा
(यशपाल)
  • डौली कौन थी ?
  • वह तो कितना गंदा बच्चा है - मामा ने किसके बारे में ऎसा कहा ?
  • बग्गा साहब की कुतिया कैसी थी ?
  • वह कुतिया के पिल्लों के पास से हटना ही नहीं चाहती थी - कौन ?
  • डौली को मेहतर से क्या जाकारी मिली ?
  • डौली का विस्मय किस बात को लेकर था ?
  • माली का बच्चा कैसे मरा था ?
  • वह कुतिया पिल्लों से खेलती थी ।और वह कुतिया के पिल्लों से खेलती थी -में वह के कौन-कौन मतलब है ?
  • संशोधन करें।
    श्रीनगर झलम नदी के किनारे पर है।
  • फूल को सुमन क्यों कहते हैं ?

सकुबाई
(एकपात्रीय नाटक)
  • सकुबाई रेड़ियो कैसे बंद करती है ?
  • सकुबाई ने जल्दी घर जाने की अनुमति क्यों माँगी ?
  • सकुबाई का पूरा नाम क्या है ?
  • पाठशाला जाने से इनकार करती हुई सकुबाई की माता ने क्या कहा ?
  • सकुबाई के माँ-बाप क्या काम करते थे ?
  • सकुबाई के घर की क्या हालत थी ?
  • ए देवा । क्या ज़माना आ गया है - सकुबाई ऎसा क्यों सोचती है ?
  • सतीश ने गुड़िया खरीदी। इस वाक्य के गुड़िया शब्द के बदले खिलौना शब्द का प्रयोग करें।
मुफ़्त में ठगी
(रामकुमार आत्रेय)
  • बूढ़े किसान ने क्या -क्या खरीदा ?
  • बौरों में किसान को और क्या मिला ?
  • किसान को विश्वास के बदले क्या मिला ?
  • किसान क्या सोचकर संतुष्ट हुआ ?
  • अंग्रेज़ अफ़सर को मालूम हुआ कि रामानुजन मामूली आदमी नहीं ,मेधावी पुरुष है।
    -इस वाक्य में विशेषण शब्द कौन-कौन हैं?

भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा
  • भारतीय संस्कृति में गुरू कैसे होते थे ?
  • भारत में शिक्षणालय का क्या मतलब था ?
  • भारत की गुरू-शिष्य परंपरा में शक्ति पाने का रहस्य क्या रहा है ?
  • भारत में शिक्षा -दान क्रिया का उद्देश्य क्या था ?
  • आज पेट पालने का जरिया बन गई है। -क्या ?
  • भारतीय अपने महान विभूतियों को पहचानने में बहूत उदासीन है।-दो उदाहरण दें।
  • किस प्रकार के लोगों को महान अच्छे लगते है?
  • इसका ज्ञान न होना ही तो हमारे सारे दुखों का कारण है।-कौन सा ज्ञान न होना ?
  • वह जल्दी-जल्दी घर पहूँचा।इस वाक्य में क्रिया विशेषण शब्द कौन-सा है?
  • उसने पूछा- चाय बनाऊँ- इस वाक्य का कर्ता शब्द कौन-सा है ?

निचोड़
  • दोउ हाथ उलीचिए- कबीरदास यहाँ क्या उपदेश देते हैं?
  • पंडित मूरख एक समान- तुलसीदास किनके बारे में क्यों ऎसा कहते है?
  • रहीम के अनुसार सज्जन कौन हैं?

वापसी
(उषा प्रियंवदा)
  • गजाधर बाबु खुश थे। क्यों?
  • गजाधर बाबु की पारिवारिक स्थिति क्या थी?
  • गजाधर बाबु स्वभाव से कैसे थे ?
  • घर आकर गजाधर बाबु को गणेश की याद क्यों ायी ?
  • गजाधर बाबु ने आहत विस्मित दृष्टि से पत्नी को देखा -क्यों?
  • पत्नी का व्यवहार गजाधर बाबु को बहूत खटका क्यों ?
  • वापसी - कहानी का मुख्य विचार क्या है ?

അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:

ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ