2015, ഡിസംബർ 12, ശനിയാഴ്‌ച




   चरित्रगत विशेषताएँ
                        डाँ .रमणी अटकुरी


डाँ.रमणी अटकुरी सामुदायिक स्वस्थ्य चिकित्सक है। उडीसा,मध्यप्रदेश ,
और छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य में पिछले बीस
सालों से कार्यरत हैं।
 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ,दाईयों व नर्सों को प्रशिक्षण  भी
वे दे रही हैं।बिना लाइट -पंखे के बीच जंगल में एक कच्ची झोंपड़ी में मरीज को
देखना ,ज़मीन पर सोना आदि को आज के ज़माने में शायद कोई भी तैयार नहीं होता ,
आज अधिकतर डाँक्टर कनसलटिंग फीस के अलावा प्रयोगशाला, स्कानिंग सेंटर,
फार्मसी आदि के मालिक से मिलकर कमीशन भी लेते है।इसके विपरीत घने जंगलों
के बीच सफर कर, पैदल नदी पार कर , गरीब लोगों का, जो फ़ीस भी नहीं दे सकते,
इलाज करना लेखिका के अलावा अन्य अधिक लोग कर न सकते। मुसलधार वर्षा
 सहनकर चुल्हे के पास बैठकर वह स्वयं भोजन तैयार कर सकती  हैं। संक्षेप में कह
सकते है कि रमणी अटकुरी जैसी महिला समाज की बड़ी उपलब्धि है।

അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:

ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ