2012, മാർച്ച് 16, വെള്ളിയാഴ്‌ച

SCERT പ്രസിദ്ധീകരിച്ച അബദ്ധ പഞ്ചാംഗം(ഹിന്ദി)


SSLC EXAMINATION ,MARCH -2012
Third Language
HINDI Time : 1.30 Hrs.
(Max. Marks: 40)


                        खंड-
  1. घटनाओं को क्रमबद्ध करके लिखें। 2
    () दो-तीन मास के उपराँत गौरा ने दाना-चारा खाना बहूत कम कर दिया।
    () गौरा एक पुष्ट सुंदर वत्स की माता बनी।
    () सूई ने ह्रदय को बेधकर बंद कर दिया।
    () गौरा का मृत्यू से संघर्ष आरंभ हुआ। 2
  2. निम्नांकित चरित्रगत विशेषताओं से लालुराम तेली की विशेषताएँ चुनें।इनका आधार क्या है ? 3
    * सेवाभाव वाला
    * आर्थिक लाभ के लिए काम करनेवाला।
    * रोगियों को तकलीफ़ देनेवाला।
  3. सही मिलान करें। 2
    Internet - संगणक
    Computer - अन्तर्जाल
    Vaccination- शल्य क्रिया
    Operation- टीकाकरण

  1. धनी घर तो भी स्नेह नहीं मिलने पर वहाँ जाना नहीं चाहिए।" तुलसी के इस मत से क्या तात्पर्य है ? 2
  2. पूरा घंटा बीत जाने पर देवदास को लगा कि एक आँधी उभरी और थम गई।डाँ.कुमार का यह भाषण चिकित्सकों के मन में कौन-सा मूल्य पैदा करने योग्य है ? 2
  3. ये देखो, रेड़ियो खुला छोड़कर गए हैं, भूतों को सुनाने के लिए।इसको बंद कैसे करने का "
    सकुबाई के इस कथन पर अपना विचार लिखें। 2
सूचना - प्रश्न संख्या 7 और 8 में से किसी एक का उत्तर लिखें। 3
  1. अवकाश प्राप्त गजाधर बाबु अपना घर वापस आया।घरवालों के व्यवहार में दुखी होकर वह चीनी मिल में नोकरी के लिए तैयार हो गया।जाने की तैयारी के अवसर पर वह अपनी पत्नी से बातचित करता है।वह वार्तालाप तैयार करें।
  2. आपके गाँव में बहनेवाली नदी की मछलियाँ एक दिन मर उभर आयी।यह घटना अगले दिन के समाचार पत्र में आयी। वह समाचार तैयार करें।

सूचना- 9 से 11 प्रश्नों से किन्हीं दो के उत्तर लिखें। (2x4=8)
  1. माली जैसे गरीबों के बच्चे भूख या बीमारी से मर जाते हैं।मैनेजर जैसे लगेगा अपने कुत्तों को संभालने के लिए हज़ारों रुपये खर्च करते हैं।हमारे समाज में इस प्रकार की असमता है।इस पर एक लेख लिखें।
  2. किसान बाज़ार से चीज़ें खरीदकर घर पहूँचा।उसने देखा बोरे में पाँच किलो चीज़ ज्यादा है।दूकानदार से उन्हें मालूम हुआ कि मुफ़्त में जो ठगी दिया है वह उपहार है।इस अनुभव को किसान डायरी में लिखता है। वह डायरी तैयार करें।
  3. नीचे दिये जीवनवृत्त के आधार पर डाँ.शाँता की जीवनी तैयार करें।
    * जन्म : 11 मार्च 1927
    * जन्मस्थान : मैलापूर , चेन्नै।
    * चाचा : डाँ.चंद्रशेखरन
    * दादा : सी.वी. रामन
    * शिक्षा : मद्रास मेडिकल काँलेज।
    * एम.डी. : 1954
    * अनुशासन की भावना : मुख्य अध्यापिका से ।
    * सेवा भाव : भ्रष्टाचार से खिलाफ़।
    तीन वर्ष बिना वेतन काम किया।
    * पुरस्कार : मैगसेसे, पद्मश्री ।

खंड -
  1. उत्सव के अवसर पर आपके गाँव के मैदान में चोरी हुई । इस संदर्भ में चोरों से सतर्क रहने की चेतावनी देनेवाली उद् घोषणा तैयार करें। 2
  2. पेड़ प्रकृति का वरदान है। लेकिन आज के काटे जा रहे हैं।प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ लगाना
    ज़रूरी है। यह संदेश देनेवाला एक पोस्टर तैयार करें। 2
    सूचना - कविता पढ़ें, नीचे लिखे प्रश्नों का उत्तर लिखें।
    बार-बार आती है मुझको
    मधुर याद बचपन तेरी
    गया, ले गया तू जीवन की
    सबसे मस्त खुशी मेरी
    चिंता रहित खेलना-खाना
    वह फ़िरना निर्भय स्वच्छंद,
    कैसे भूला जा सकता है,
    बचपन का अनुदित आनंद ।
    (सुभद्रा कुमारी चौहान )
    ( फिरना-घूमना , स्वच्छंद- इच्छानुसार)
  3. कविता में जीवन की किस अवस्था का चित्रण है ?
    ( किशोर , बचपन , यौवन, बुढ़ापा )
  4. बचपन की विशेषताएँ क्या-क्या है ?
  5. कविता का भाव लिखें।

खंड –-
  1. खंड का संशोधन करें। 2
    सितंबर 15 से ओणम का छुट्टी शुरू हुआ ।बच्चे गेंद लेकर मैतान की ओर भागा
  2. वाक्यों को मिलाकर एक वाक्य में लिखें। 2
    * राजु छात्र है।
    * वह पाँचवें दर्जे में पढ़ता है।
    * वह होशियार है।
    * राजु को छात्रवृत्ति मिली।
  3. दो उचित योजक चुनकर उद् घोषणा के वाक्यों को मिलाएँ । 2
    ( और , इसलिए , यदि )
    शहर में कूड़े फेंकनेवालो !
    शहर में / प्लास्टिक फेंकनेवालो ! सावधान ! नये नियम के अनुसार छ: महीने तक की कैद है।/
    सड़क पर कुछ मत फेंको ।
  4. उचित स्थान पर विशेषण और क्रिया विशेषण शब्द जोड़कर खंड का पुनर्लेखन करें। 2
    ( खुश , नया , धीरे-धीरे )
    उन्होंने एक / घर बनवाया । इस में वे / रहने लगे ।

* * * *

അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:

ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ