कहानी की पूर्ति करके लिखें...
उपकार का बदला
किसी यवन राजा के पास कई गुलाम थे। एक दिन एक गुलाम भाग गया । जंगल में छिपे हुए उस गुलाम
को कुछ दिनों के बाद सिपाहियों ने पकड़ लिया ।
उसे एक शेर के सामने डाल दिया । वही उसका दंड था । शेर उस गुलाम के पास जाकर बड़े प्यार के साथ उसका हाथ चाटने लगा। यह देखकर राजा एवं अन्य दर्शक बड़े आश्चर्य में पड़ गए..................... ।.............................................................
…...............................................................
…................................................................
…...................................................................
इसका कारण पूछने पर उस गुलाम ने कहा ,-
एक दिन जंगल में मैं ने इस शेर के पैर में चुभे काँटे
को निकालकर उसकी पीड़ा को दूर किया था ।
शेर उसके लिए मुझ पर कृतज्ञता प्रकट कर रहा है।
यह सुनकर राजा बहूत प्रसन्न हुए । उन्होंने उस गुलाम
को वही नहीं, उस शेर को भी बंधन से मुक्त कर दिया ।
അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:
ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ