कहानी की पूर्ति करके लिखें..
आदर्श राजा
चीन देश से आभूषणों का एक व्यापारी भारत की ओर चल पड़ा । उसके पास ढ़ेर सारे आभूषण थे । उसका लक्ष्य अंगदेश था। अंगहदेश में आभूषण बेचते-बेचते वह राजधानी की ओर बढ़ने लगा । अचानक डाकुओं ने उसे घेर लिया और आभूषण लूट
लिए । व्यापारी रो-रोकर चीन लौटने लगा ।व्यापारी का दुख देखकर गाँव वालों ने उससे राजा से मिलने को कहा …......... ।..........................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................
परंतु व्यापारी ने उसे व्यर्थ माना । वह आगे बढ़ने
लगा । इधर लूट का समाचार राजा के कानों में पहूँचा ।
राजा तुरंत सैनिकों को भेजकर व्यापारियों को राजधानी ले आया। सारी बातें सुनकर व्यापारी के लूटे गए आभूषणों के बदले
सोने के सिक्के दिए । व्यापारी आश्चर्य में पड़ गया । राजा चाहते थे कि अपने देश की प्रतिष्ठा नष्ठ न हो जाए ।
അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:
ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ