इलाहाबाद
01 जनवरी 2012
प्रिय मित्र गणेशी,
नमस्कार।
आशा है तुम सानंद हो। बहूत दिनों के बाद मैं तुझे लिख रहा हुँ। तुम्हारा क्या हाल-चाल है। बिटिया की शादी की बात तय हो गई क्या ?
मैं यहाँ इलाहाबाद वापस आ गया हुँ। घर में रहने की इच्छा के साथ इलाहाबाद छोड़ा था।लेकिन हालातों ने मुझे
वापस इलाहाबाद पहुँचाया।मैं सेठ रामजीमल की चीनी मिल की
नौकरी में लगा हुँ। मिल के क्वार्टर्स में ही रह रहा हुँ।तुझसे मिलने की बहूत आशा है। बताने के लिए बहूत सी बातें है।
समय पाकर कभी आ जाओ।मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूँगा।
तुम्हारा मित्र
गजाघर बाबु
सेवा में
श्री .गणेशी
10/215 , लालगंज मार्ग
वाराणसी।
അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:
ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ