कहानी का अंश पढ़कर उसमें पात्र और संवाद को जोड़कर कहानी को विकसित करें।
गोकुल दसवीं कक्षा का छात्र है। बचपन में ही उसके माँ-
बाप मर गयी । उसकी एक बहन थी - शारिका जो पाँचवी
कक्षा में पढ़ती थी। वह रोज़ स्कूल से लौटकर शाम को पाँच
बजे से आठ बजे तक एक दूकान में काम करने जाता था।
छुट्टी के दिनों में वह पडोसी के साथ काम पर जाता था।
एक दिन वह जिस घर में काम करने के लिए गया था ,वह
घर उसके अधापक के थे। अपने घर में गोकुल को देखकर
गुरुजी दंग रह गये। उन्होंने उससे पूछा- …....................
അഭിപ്രായങ്ങളൊന്നുമില്ല:
ഒരു അഭിപ്രായം പോസ്റ്റ് ചെയ്യൂ